बुधवार, 24 अप्रैल 2024

Hanuman Jayanti celebration in Guru Gorakhnath Vidyapeeth Bharohiya Pipiganj Gorakhpur

गोरखपुर 23 अप्रैल। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में मंगलवार को के हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे ने हनुमान जन्मोत्सव के बारे में - छात्रों को अवगत कराते हुए बताया की - हनुमान जी का
जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हनुमानजी को प्रभु राम का परम भक्त माना गया है, इसलिए हनुमान जी भगवान राम की पूजा करने वालों को अपना विशेष आशीर्वाद प्रदान करते हैं, इसके साथ ही हनुमान जी बल, बुद्धि, विद्या और शौर्य के भी दाता हैं। हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है। इस मौके पर शिक्षक अश्वनी
 द्विवेदी के निर्देशन में छात्र- छात्राओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर संपूर्ण विश्व के मंगल की कामना की। इस दौरान आशुतोष, कुलदीप, समीर, सितम, सत्य प्रकाश, अजय, संगीता कोरी, पवन, शुभम आदि मौजूद रहे।

सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है प्रो उदय प्रताप सिंह का जीवन : श्री मनीष कुमार दूबे प्रधानाचार्य, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर

गोरखपुर 27 सितंबर 2025। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो समय के क्षणिक प्रवाह में खोते नहीं, बल्कि युगों तक स्मृति और प्रेरणा बनकर जीवित रहते...