News and information लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
News and information लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 7 सितंबर 2024

श्री गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज गोरखपुर में युग पुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजय नाथ जी महाराज एवं राष्ट्र संत ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की पावन पुण्यतिथि के स्मृति में हुआ स्मृति व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर 7 सितंबर 2024। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर में प्रतिवर्ष की भांति युग पुरुष ब्रहालीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं राष्ट्रसन्त ब्रह्मालीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की पावन पुण्य स्मृति में "विद्यार्थी जीवन में्योग एवं खेलकूद का महत्व" विषयक एकदिवसीय स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दूबे जी ने एवं मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद तिवारी जी ने
 युगपुरुष ब्रह्मालीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं राष्ट्र सन्त ब्रह्मालीन महन्त अवैद्यनाथ जी के छायाचित्र पर
 माल्यार्पण कर पुष्प-सुमन अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात मां सरस्वती वन्दना का संगीतमय गायन छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय के शिक्षक श्री आशुतोष सिंह जी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं
 माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद तिवारी जी ने विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद एवं योग के महत्व को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया। तत्पश्चात
 प्रधानाचार्य महोदय द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान स्मृति चिह एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। मुख्य अतिथि के व्याख्यान पर प्रधानाचार्य जी ने आभार प्रकट किया । इसके बाद छात्राओं ने
 राष्ट्रगीत वन्दे मातरम प्रस्तुत किया। मंच का संचालन शिक्षक

 श्री हरिकेश तिवारी जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे,श्री आशुतोष सिंह, श्री सीतम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण
 राही, अजय कुमार, वशिष्ठ मुनि, संतोष कुमार, पवन कुमार,

 शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार, जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार,
 संदीप कुमार, अदिति कुमारी , संजय कुमार, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार,
  हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली
 शाही, पूजा गुप्ता, संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वरुण कुमार,
 सुमन वर्मा, पुनीता पांडे, नागेंद्र दूबे, पूजा सिंह, किरण तिवारी,
 अनुराधा सिंह, शुभम मल्ल, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , समीर श्रीवास्तव,
वीरेंद्र शुक्ला,रेनू बाला सिंह सहित सभी शिक्षक, समस्त विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया‌ में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस पर विद्यालय में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, पूरा विद्यालय परिवार हुआ शामिल।

गोरखपुर 5 सितम्बर। श्री गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज गोरखपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक  दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे ने
 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कठिन परिश्रम तथा माता-पिता और गुरुजनों के सम्मान की महत्ता को रेखांकित किया। शिक्षक श्री पारसनाथ यादव ने भी इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री पारसनाथ यादव ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है जो कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई तथा प्रधानाचार्य जी द्वारा श्री पारसनाथ यादव और सुश्री संगीता कोरी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर
 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे,श्री आशुतोष सिंह, श्री सीतम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण
 राही, अजय कुमार, वीरेंद्र शुक्ला, संतोष कुमार, पवन कुमार, शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार, जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव,अमरेश कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, अदिति कुमारी 
, संजय कुमार, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार,
 उत्तम मिश्रा, हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली
 शाही, पूजा गुप्ता, संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वरुण कुमार, सुमन वर्मा, पुनीता पांडे, नागेंद्र दूबे, पूजा सिंह, किरण तिवारी, अनुराधा सिंह, शुभम मल्ल, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , समीर श्रीवास्तव, रेनू बाला सिंह सहित सभी शिक्षक, समस्त विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

मीडिया सेल
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ 
 भरोहिया पीपीगंज 
गोरखपुर उत्तर प्रदेश

शुक्रवार, 26 मई 2023

India Calling Logo

India Calling is a news and education YouTube channel. India Calling covers all aspects of life of India. India Calling shows the reality of India. India Calling shows the education system and opinion of the people of the great country India 

सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है प्रो उदय प्रताप सिंह का जीवन : श्री मनीष कुमार दूबे प्रधानाचार्य, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर

गोरखपुर 27 सितंबर 2025। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो समय के क्षणिक प्रवाह में खोते नहीं, बल्कि युगों तक स्मृति और प्रेरणा बनकर जीवित रहते...