guru gorakhnath Vidyapeeth Bharohiya pipiganj Gorakhpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
guru gorakhnath Vidyapeeth Bharohiya pipiganj Gorakhpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 जून 2025

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर की टीम नेशनल स्कूल हैमर बॉल प्रतियोगिता में बनी उपविजेता

गोरखपुर, 20 जून 2025। गुरु  गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर की खेल टीम ने हाल ही में ऊना, हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कूल हैमर बॉल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और उपविजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया।
टीम के शानदार प्रदर्शन में टीम मैनेजर श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, कोच श्री दिलीप अग्रहरि एवं कप्तान अमित साहनी की भूमिका सराहनीय रही। उनकी कड़ी मेहनत, रणनीति और मार्गदर्शन ने टीम को राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे, प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रबंधक श्री राम जन्म सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय की खेल प्रतिभाओं के उत्साह और उनके समर्पण का प्रतीक है।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भविष्य में भी छात्रों को खेल व अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ की हैमर बाल टीम ने मंदिर कार्यालय पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य श्री राम जन्म सिंह, गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव श्री द्वारिका तिवारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे उपस्थित रहे।

सोमवार, 9 जून 2025

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहियाा, पीपीगंज गोरखपुर में द्वितीय नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप 2025 हेतु जर्सी का अनावरण

गोरखपुर 9 जून 2025। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर (उ.प्र.) में द्वितीय नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप 2025 हेतु खिलाड़ियों की जर्सी का भव्य अनावरण किया गया।
आज गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर के परिसर में एक गर्वपूर्ण क्षण का साक्षात्कार हुआ, जब विद्यालय के खिलाड़ियों के लिए 2nd नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप 2025 हेतु आधिकारिक जर्सी का अनावरण समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 12 से 15 जून 2025 तक ऊना, हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
🏆 खेल: व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला
प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा:
"खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, यह एक जीवन दृष्टिकोण है। अनुशासन, सहयोग, परिश्रम और आत्मबल—ये सभी गुण एक खिलाड़ी के माध्यम से विकसित होते हैं। हमारे खिलाड़ी ना केवल अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि इस क्षेत्र की आशा और सम्मान का भार भी उनके कंधों पर है।"
🌟 कुछ प्रेरणादायक बातें जो छात्रों को दी गईं:
• "हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन प्रयास और ईमानदारी आपके चरित्र की पहचान है।"
• "जो पसीना मैदान में बहाते हैं, वही इतिहास के पन्नों में स्थान पाते हैं।"
• "अपने लक्ष्य पर नजर रखो, हर कठिनाई सफलता की तैयारी है।"
• "तुम्हारा प्रत्येक प्रदर्शन, न केवल खेल में बल्कि जीवन में भी तुम्हारे आत्मविश्वास की बुनियाद रखेगा।" इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री आशुतोष सिंह, श्री सत्यप्रकाश मिश्रा, श्री दिलीप कुमार, श्री नागेन्द्र दूबे , श्री सितम आनंद , श्री अजय कुमार एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे|
🥇 विद्यालय की भावना
विद्यालय परिवार ने समस्त खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी अपनी खेल भावना, समर्पण और संघर्षशीलता के साथ विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे।

शनिवार, 7 सितंबर 2024

श्री गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज गोरखपुर में युग पुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजय नाथ जी महाराज एवं राष्ट्र संत ब्रह्मालीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की पावन पुण्यतिथि के स्मृति में हुआ स्मृति व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर 7 सितंबर 2024। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर में प्रतिवर्ष की भांति युग पुरुष ब्रहालीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं राष्ट्रसन्त ब्रह्मालीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की पावन पुण्य स्मृति में "विद्यार्थी जीवन में्योग एवं खेलकूद का महत्व" विषयक एकदिवसीय स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दूबे जी ने एवं मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद तिवारी जी ने
 युगपुरुष ब्रह्मालीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज एवं राष्ट्र सन्त ब्रह्मालीन महन्त अवैद्यनाथ जी के छायाचित्र पर
 माल्यार्पण कर पुष्प-सुमन अर्पित किया एवं दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात मां सरस्वती वन्दना का संगीतमय गायन छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय के शिक्षक श्री आशुतोष सिंह जी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं
 माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री केशव प्रसाद तिवारी जी ने विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद एवं योग के महत्व को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया। तत्पश्चात
 प्रधानाचार्य महोदय द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान स्मृति चिह एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। मुख्य अतिथि के व्याख्यान पर प्रधानाचार्य जी ने आभार प्रकट किया । इसके बाद छात्राओं ने
 राष्ट्रगीत वन्दे मातरम प्रस्तुत किया। मंच का संचालन शिक्षक

 श्री हरिकेश तिवारी जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे,श्री आशुतोष सिंह, श्री सीतम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण
 राही, अजय कुमार, वशिष्ठ मुनि, संतोष कुमार, पवन कुमार,

 शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार, जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार,
 संदीप कुमार, अदिति कुमारी , संजय कुमार, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार,
  हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली
 शाही, पूजा गुप्ता, संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वरुण कुमार,
 सुमन वर्मा, पुनीता पांडे, नागेंद्र दूबे, पूजा सिंह, किरण तिवारी,
 अनुराधा सिंह, शुभम मल्ल, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , समीर श्रीवास्तव,
वीरेंद्र शुक्ला,रेनू बाला सिंह सहित सभी शिक्षक, समस्त विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

Hanuman Jayanti celebration in Guru Gorakhnath Vidyapeeth Bharohiya Pipiganj Gorakhpur

गोरखपुर 23 अप्रैल। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में मंगलवार को के हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे ने हनुमान जन्मोत्सव के बारे में - छात्रों को अवगत कराते हुए बताया की - हनुमान जी का
जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हनुमानजी को प्रभु राम का परम भक्त माना गया है, इसलिए हनुमान जी भगवान राम की पूजा करने वालों को अपना विशेष आशीर्वाद प्रदान करते हैं, इसके साथ ही हनुमान जी बल, बुद्धि, विद्या और शौर्य के भी दाता हैं। हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है। इस मौके पर शिक्षक अश्वनी
 द्विवेदी के निर्देशन में छात्र- छात्राओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर संपूर्ण विश्व के मंगल की कामना की। इस दौरान आशुतोष, कुलदीप, समीर, सितम, सत्य प्रकाश, अजय, संगीता कोरी, पवन, शुभम आदि मौजूद रहे।

सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है प्रो उदय प्रताप सिंह का जीवन : श्री मनीष कुमार दूबे प्रधानाचार्य, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर

गोरखपुर 27 सितंबर 2025। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो समय के क्षणिक प्रवाह में खोते नहीं, बल्कि युगों तक स्मृति और प्रेरणा बनकर जीवित रहते...