गोरखपुर,26 जून 2025 नीट 2025 परीक्षा में छात्र मनीष कुमार जायसवाल ने 556 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित
भरोहिया, पीपीगंज (गोरखपुर): गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर के मेधावी छात्र मनीष कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में 556 अंक (720 में से) अर्जित कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज विद्यालय प्रांगण में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे ने मनीष को सम्मानित करते हुए कहा: "यह उपलब्धि मनीष की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है। उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। विद्यालय को उन पर गर्व है।"
समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र उपस्थित रहे। सभी ने मनीष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनीष की यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर की गुणवत्ता एवं शिक्षण परंपरा का प्रमाण भी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें