टीम के शानदार प्रदर्शन में टीम मैनेजर श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, कोच श्री दिलीप अग्रहरि एवं कप्तान अमित साहनी की भूमिका सराहनीय रही। उनकी कड़ी मेहनत, रणनीति और मार्गदर्शन ने टीम को राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे, प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रबंधक श्री राम जन्म सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय की खेल प्रतिभाओं के उत्साह और उनके समर्पण का प्रतीक है।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भविष्य में भी छात्रों को खेल व अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ की हैमर बाल टीम ने मंदिर कार्यालय पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य श्री राम जन्म सिंह, गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव श्री द्वारिका तिवारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे उपस्थित रहे।