national hammer ball competition una himachal pradesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
national hammer ball competition una himachal pradesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 जून 2025

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर की टीम नेशनल स्कूल हैमर बॉल प्रतियोगिता में बनी उपविजेता

गोरखपुर, 20 जून 2025। गुरु  गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर की खेल टीम ने हाल ही में ऊना, हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कूल हैमर बॉल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और उपविजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया।
टीम के शानदार प्रदर्शन में टीम मैनेजर श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, कोच श्री दिलीप अग्रहरि एवं कप्तान अमित साहनी की भूमिका सराहनीय रही। उनकी कड़ी मेहनत, रणनीति और मार्गदर्शन ने टीम को राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे, प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रबंधक श्री राम जन्म सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय की खेल प्रतिभाओं के उत्साह और उनके समर्पण का प्रतीक है।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भविष्य में भी छात्रों को खेल व अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ की हैमर बाल टीम ने मंदिर कार्यालय पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य श्री राम जन्म सिंह, गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव श्री द्वारिका तिवारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे उपस्थित रहे।

सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है प्रो उदय प्रताप सिंह का जीवन : श्री मनीष कुमार दूबे प्रधानाचार्य, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर

गोरखपुर 27 सितंबर 2025। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो समय के क्षणिक प्रवाह में खोते नहीं, बल्कि युगों तक स्मृति और प्रेरणा बनकर जीवित रहते...