इस गरिमामयी आयोजन में जनपद गोरखपुर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज की छात्राओं ने इस मंच पर अपनी प्रतिभा, अभ्यास एवं आत्मविश्वास के बल पर अत्यंत प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
### 🎶 संस्कृत गीत प्रतियोगिता में सफलता की झलक:
1. कु. रंजना यादव, कक्षा 12 (कॉमर्स) — अपनी मधुर वाणी, शुद्ध उच्चारण और लयबद्ध प्रस्तुति के बल पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
2. कु. आराध्या दूबे, कक्षा 7A — अपनी स्पष्ट ध्वनि और आत्मीय अभिव्यक्ति से तृतीय स्थान अर्जित किया।
👉 इन दोनों छात्राओं ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो आने वाले सप्ताहों में आयोजित होगी। यह उनकी निरंतर साधना, शिक्षकगण के मार्गदर्शन एवं विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता का प्रतिफल है।
### 📘 संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ज्ञान की चमक:
1. कु. सिमरन यादव, कक्षा 7A — अपनी गहन स्मरण शक्ति और विषय पर पकड़ के आधार पर चतुर्थ स्थान पर रहीं।
2. कु. सिमरन पांडे, कक्षा 7A — सटीक उत्तरों और आत्मविश्वास के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।
👉 इन उपलब्धियों से यह सिद्ध होता है कि विद्यालय संस्कृत ज्ञान को केवल विषय नहीं, बल्कि जीवन मूल्य के रूप में स्थापित कर रहा है।
प्रधानाचार्य श्रीमान मनीष कुमार दुबे जी ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा:
“गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ हमेशा से शिक्षा और संस्कृति के संतुलित समन्वय का प्रतीक रहा है। संस्कृत केवल भाषा नहीं, हमारी आत्मा और मूल पहचान है। छात्राओं ने जिस तरह से मेहनत और अनुशासन के साथ यह सफलता अर्जित की है, वह विद्यालय की शिक्षण परंपरा और संस्कारशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हम सभी इन छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में उत्सव जैसा माहौल रहा। सभी शिक्षकगणों एवं अभिभावकों ने इस उपलब्धि को साझा किया और भविष्य में और भी बड़े मंचों पर सफलता की कामना की।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ
भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
मीडिया अनुभाग