gorakhpur news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
gorakhpur news लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर में अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

गोरखपुर, 29 मार्च 2025। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर में प्रतिवर्ष की भांति पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मंजू मिश्रा, प्राचार्य, बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुनीता सिंह ब्लाक प्रमुख, भरोहिया पीपीगंज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समारोह दीप प्रज्ज्वलन के साथ
 शुरू हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर बापू पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉमंजू मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों में सभी के अंदर अलग-अलग प्रतिभा छिपी होती है। अभिभावकगण तथा शिक्षकों को बच्चों की प्रतिभा की पहचान करके उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। भरोहिया ब्लाक प्रमुख डॉक्टर सुनीता सिंह ने इस
 अवसर पर सोशल मीडिया के बढ़ते हुए प्रभाव तथा उसके बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि यदि हम मोबाइल का प्रयोग अच्छे प्रकार से करेंगे तो यह हमारे लिए लाभदायक तथा यदि गलत तरीके से करेंगे तो यह हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होगा।
 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे ने सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ का परम उद्देश्य है। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ अपने संस्थापकों के बताए हुए मार्ग पर चलकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
   इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे,श्री आशुतोष सिंह, श्री सितम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण राही, अजय कुमार, सीमा साहनी, संतोष कुमार, पवन कुमार, शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार,Students in Krishi Vigyan Kendra जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, अदिति
 कुमारी, संजय कुमार, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार, हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली शाही,संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वशिष्ठ मुनि,वरुण कुमार, सुमन वर्मा,नागेंद्र दूबे,
 पूजा सिंह, किरण तिवारी, अनुराधा सिंह,, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , संगीता गोंड,समीर श्रीवास्तव, रेनू बाला सहित सभी शिक्षक,विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

रविवार, 21 अप्रैल 2024

Mahavir Jayanti Celebration in Guru Gorakhnath Vidyapeeth Bharohiya Pipiganj Gorakhpur

गोरखपुर, 21 अप्रैल। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज गोरखपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।  इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
 किए। शिक्षक श्री मनीष कुमार ने महावीर जयंती की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री मनीष कुमार ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए बताया कि भगवान महावीर का पूरा जीवन संघर्षों से भरा हुआ था लेकिन कभी भी महावीर स्वामी ने हार नहीं
 मानी, तथा उन संघर्षशील परिस्थितियों से मुकाबला कर जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर बने जिसमें अहिंसा का विशेष स्थान है। जिसमें किसी प्रकार का भय या हिंसा का स्थान नहीं है। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष  शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा महावीर जयंती विद्यालय में आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर
 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे श्री आशुतोष सिंह, श्री सीतम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण राही, अजय
 कुमार, वीरेंद्र शुक्ला, संतोष कुमार, पवन कुमार, शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, अमरेश कुमार सत्य प्रकाश शुक्ला कुलदीप, कुमार, अदिति कुमारी , शेफाली शाही, पूजा गुप्ता संगीता कोरी पारसनाथ यादव पूजा सिंह किरण तिवारी अनुराधा सिंह शिखा पांडे शुभम मल्ल जय हिंद कुमार, जयप्रकाश कुमार अश्वनी कुमार  सहित सभी शिक्षक, समस्त विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

Ramnavami celebration in Guru Gorakhnath Vidyapeeth Bharohiya Pipiganj Gorakhpur

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज गोरखपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी का त्यौहार धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक श्री कुलदीप कुमार ने रामनवमी की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री कुलदीप कुमार ने विद्यार्थीयों को संबोधित

 करते हुए बताया कि भगवान राम का पूरा जीवन संघर्षों से भरा हुआ था लेकिन कभी भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने हार नहीं मानी, तथा उन संघर्षशील परिस्थितियों से मुकाबला कर एक आदर्श राम राज्य की स्थापना किये। जिसमें किसी प्रकार का भय या कष्ट नहीं था। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा रामनवमी का त्योहार विद्यालय में आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे  समस्त विद्यार्थी, शिक्षक गण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।


Rama, the seventh avatar of Lord Vishnu, who is revered for his righteousness, courage, and compassion. Like every year, this year also the festival of Ram Navami was celebrated with pomp and joy in the school. Teacher Mr. Kuldeep Kumar threw light on the importance

 of Ram Navami. While addressing the students, Shri Kuldeep Kumar said that the entire life of Lord Ram was full of struggles but Maryada Purushottam Shri Ram never gave up,

 and by facing those struggling circumstances, he established an ideal Ram Rajya. In which there was no fear or pain of any kind



#ramnavamicelebration
#lordrama
#bhagwanram

सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है प्रो उदय प्रताप सिंह का जीवन : श्री मनीष कुमार दूबे प्रधानाचार्य, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर

गोरखपुर 27 सितंबर 2025। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो समय के क्षणिक प्रवाह में खोते नहीं, बल्कि युगों तक स्मृति और प्रेरणा बनकर जीवित रहते...