गुरुवार, 5 सितंबर 2024

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया‌ में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस पर विद्यालय में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, पूरा विद्यालय परिवार हुआ शामिल।

गोरखपुर 5 सितम्बर। श्री गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया पीपीगंज गोरखपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक  दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे ने
 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कठिन परिश्रम तथा माता-पिता और गुरुजनों के सम्मान की महत्ता को रेखांकित किया। शिक्षक श्री पारसनाथ यादव ने भी इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री पारसनाथ यादव ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है जो कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई तथा प्रधानाचार्य जी द्वारा श्री पारसनाथ यादव और सुश्री संगीता कोरी को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर
 विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे,श्री आशुतोष सिंह, श्री सीतम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण
 राही, अजय कुमार, वीरेंद्र शुक्ला, संतोष कुमार, पवन कुमार, शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार, जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव,अमरेश कुमार, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, अदिति कुमारी 
, संजय कुमार, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार,
 उत्तम मिश्रा, हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली
 शाही, पूजा गुप्ता, संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वरुण कुमार, सुमन वर्मा, पुनीता पांडे, नागेंद्र दूबे, पूजा सिंह, किरण तिवारी, अनुराधा सिंह, शुभम मल्ल, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , समीर श्रीवास्तव, रेनू बाला सिंह सहित सभी शिक्षक, समस्त विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

मीडिया सेल
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ 
 भरोहिया पीपीगंज 
गोरखपुर उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है प्रो उदय प्रताप सिंह का जीवन : श्री मनीष कुमार दूबे प्रधानाचार्य, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर

गोरखपुर 27 सितंबर 2025। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो समय के क्षणिक प्रवाह में खोते नहीं, बल्कि युगों तक स्मृति और प्रेरणा बनकर जीवित रहते...