गुरुवार, 26 जून 2025

NEET 2025 परीक्षा में छात्र मनीष कुमार जायसवाल ने 556 अंक प्राप्त कर गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर का नाम किया गौरवान्वित

गोरखपुर,26 जून 2025 नीट 2025 परीक्षा में छात्र मनीष कुमार जायसवाल ने 556 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया गौरवान्वित
भरोहिया, पीपीगंज (गोरखपुर): गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर के मेधावी छात्र मनीष कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 में 556 अंक (720 में से) अर्जित कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज विद्यालय प्रांगण में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे ने मनीष को सम्मानित करते हुए कहा: "यह उपलब्धि मनीष की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है। उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। विद्यालय को उन पर गर्व है।"
समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र उपस्थित रहे। सभी ने मनीष को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनीष की यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर की गुणवत्ता एवं शिक्षण परंपरा का प्रमाण भी है।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर सतत उत्कृष्टता और चरित्र निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध है। मनीष की यह उपलब्धि उसी संकल्प का जीवंत उदाहरण है।

शनिवार, 21 जून 2025

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर में भव्यता से मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून 2025 गोरखपुर । गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाया गया। योगाभ्यास का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि योग तनाव से मुक्ति देता हैं। योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में योगाभ्यास के विभिन्न आसनों का अभ्यास भी कराया गया। 
विद्यालय के योग प्रशिक्षकों आशुतोष सिंह तथा हरिकेश तिवारी के मार्गदर्शन में ध्यान, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम आदि विभिन्न योग मुद्राओं एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर योगाचार्यों ने बताया कि योग तनाव से मुक्ति देता हैं, योग भारतीय संस्कृति की एक अमूल्य धरोहर है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्तर पर संतुलन बनाने की कला है।
वर्तमान परिवेश में नियमित योग का अभ्यास जीवन जीने की संजीवनी देगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे,श्री आशुतोष सिंह, श्री सितम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण राही, अजय कुमार, सीमा साहनी, संतोष कुमार, पवन कुमार, शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार,जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार,


 अदिति कुमारी, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार, हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली शाही,संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वशिष्ठ मुनि,वरुण कुमार, सुमन वर्मा,नागेंद्र दूबे,

पूजा सिंह, किरण तिवारी, अनुराधा सिंह,, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , संगीता गोंड,समीर श्रीवास्तव, रेनू बाला सहित सभी शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 20 जून 2025

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर की टीम नेशनल स्कूल हैमर बॉल प्रतियोगिता में बनी उपविजेता

गोरखपुर, 20 जून 2025। गुरु  गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर की खेल टीम ने हाल ही में ऊना, हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कूल हैमर बॉल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और उपविजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया।
टीम के शानदार प्रदर्शन में टीम मैनेजर श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, कोच श्री दिलीप अग्रहरि एवं कप्तान अमित साहनी की भूमिका सराहनीय रही। उनकी कड़ी मेहनत, रणनीति और मार्गदर्शन ने टीम को राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे, प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रबंधक श्री राम जन्म सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय की खेल प्रतिभाओं के उत्साह और उनके समर्पण का प्रतीक है।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ भविष्य में भी छात्रों को खेल व अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।
गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ की हैमर बाल टीम ने मंदिर कार्यालय पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमल नाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य श्री राम जन्म सिंह, गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव श्री द्वारिका तिवारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे उपस्थित रहे।

सोमवार, 9 जून 2025

गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहियाा, पीपीगंज गोरखपुर में द्वितीय नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप 2025 हेतु जर्सी का अनावरण

गोरखपुर 9 जून 2025। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर (उ.प्र.) में द्वितीय नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप 2025 हेतु खिलाड़ियों की जर्सी का भव्य अनावरण किया गया।
आज गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, भरोहिया, पीपीगंज, गोरखपुर के परिसर में एक गर्वपूर्ण क्षण का साक्षात्कार हुआ, जब विद्यालय के खिलाड़ियों के लिए 2nd नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप 2025 हेतु आधिकारिक जर्सी का अनावरण समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 12 से 15 जून 2025 तक ऊना, हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
🏆 खेल: व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला
प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा:
"खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, यह एक जीवन दृष्टिकोण है। अनुशासन, सहयोग, परिश्रम और आत्मबल—ये सभी गुण एक खिलाड़ी के माध्यम से विकसित होते हैं। हमारे खिलाड़ी ना केवल अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि इस क्षेत्र की आशा और सम्मान का भार भी उनके कंधों पर है।"
🌟 कुछ प्रेरणादायक बातें जो छात्रों को दी गईं:
• "हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन प्रयास और ईमानदारी आपके चरित्र की पहचान है।"
• "जो पसीना मैदान में बहाते हैं, वही इतिहास के पन्नों में स्थान पाते हैं।"
• "अपने लक्ष्य पर नजर रखो, हर कठिनाई सफलता की तैयारी है।"
• "तुम्हारा प्रत्येक प्रदर्शन, न केवल खेल में बल्कि जीवन में भी तुम्हारे आत्मविश्वास की बुनियाद रखेगा।" इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री आशुतोष सिंह, श्री सत्यप्रकाश मिश्रा, श्री दिलीप कुमार, श्री नागेन्द्र दूबे , श्री सितम आनंद , श्री अजय कुमार एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे|
🥇 विद्यालय की भावना
विद्यालय परिवार ने समस्त खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी अपनी खेल भावना, समर्पण और संघर्षशीलता के साथ विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करेंगे।

सादगी और स्वाभिमान का प्रतीक है प्रो उदय प्रताप सिंह का जीवन : श्री मनीष कुमार दूबे प्रधानाचार्य, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ, पीपीगंज, गोरखपुर

गोरखपुर 27 सितंबर 2025। कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो समय के क्षणिक प्रवाह में खोते नहीं, बल्कि युगों तक स्मृति और प्रेरणा बनकर जीवित रहते...