शुरू हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर बापू पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉमंजू मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों में सभी के अंदर अलग-अलग प्रतिभा छिपी होती है। अभिभावकगण तथा शिक्षकों को बच्चों की प्रतिभा की पहचान करके उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। भरोहिया ब्लाक प्रमुख डॉक्टर सुनीता सिंह ने इस
अवसर पर सोशल मीडिया के बढ़ते हुए प्रभाव तथा उसके बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि यदि हम मोबाइल का प्रयोग अच्छे प्रकार से करेंगे तो यह हमारे लिए लाभदायक तथा यदि गलत तरीके से करेंगे तो यह हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे ने सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ का परम उद्देश्य है। गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ अपने संस्थापकों के बताए हुए मार्ग पर चलकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दुबे,श्री आशुतोष सिंह, श्री सितम आनंद, रविंद्र पांडे, रामनारायण राही, अजय कुमार, सीमा साहनी, संतोष कुमार, पवन कुमार, शैलेश कृष्ण त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार अग्रहरी, दिलीप कुमार,Students in Krishi Vigyan Kendra जयहिंद कुमार, पारसनाथ यादव, सत्य प्रकाश शुक्ला, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, अदिति
कुमारी, संजय कुमार, सुमंत मणि पांडे, शक्ति कुमार, हरिकेश तिवारी, क्षितिज श्रीवास्तव, शेफाली शाही,संगीता कोरी, कशिश अग्रहरि, वशिष्ठ मुनि,वरुण कुमार, सुमन वर्मा,नागेंद्र दूबे,
पूजा सिंह, किरण तिवारी, अनुराधा सिंह,, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, शिखा पांडे, अम्बरीष कुमार , संगीता गोंड,समीर श्रीवास्तव, रेनू बाला सहित सभी शिक्षक,विद्यार्थी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें